कोटा में NEET स्टूडेंट ने जहर खाकर जान दी :झाड़ियों में मिली लाश

Update: 2025-04-24 14:43 GMT
कोटा में NEET स्टूडेंट ने जहर खाकर जान दी :झाड़ियों में मिली लाश
  • whatsapp icon


कोटा   शहर के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में रेलवे लाईन के पास झाडियों में पुलिस ने गुरूवार को एक छात्र का शव बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रेलवे लाईन के पास झाडियों में एक युवक का शव पडा देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।नीट स्टूडेंट ने एग्जाम से 11 दिन पहल जहर खा लिया। स्टूडेंट का शव गुरुवार सुबह झाड़ियों में मिला। स्टूडेंट के मोबाइल पर आए परिवार के फोन से उसकी पहचान हुई।

पुलिस के अनुसार छात्र की बुधवार रात को आखिरी बार परिवार से बात हुई थी। उसने कहा था कि - न मैं घर आऊंगा और न एग्जाम दूंगा। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद के रहने वाले रोशन शर्मा (23) के रूप में हुई है। मृतक छात्र यहां एक हास्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।


Tags:    

Similar News