प्रियंका गांधी वाड्रा और परिवार की निजी यात्रा पर सवाई माधोपुर, रणथंभौर में रहेंगे कुछ दिन
सवाईमाधोपुर। कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंची हैं। उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद हैं। गांधी-वाड्रा परिवार दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रणथंभौर पहुंचा और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में प्रवेश कराया गया। इस दौरान गाड़ियों के लंबे काफिले के गुजरने से हम्मीर ब्रिज क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पहले ही वाहनों को रोक रखा था, जिससे जाम की स्थिति बनी।परिवार ने रणथंभौर रोड स्थित एक निजी और आलीशान रिसॉर्ट में ठहरना चुना है, जिसकी कीमत लाखों रुपये प्रतिदिन बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा तीन से चार दिन तक रणथंभौर में रुक सकती हैं। इस दौरान उनके परिवार का रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण करने का भी कार्यक्रम है। संभावना जताई जा रही है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज शाम या आने वाले दिनों में सफारी के जरिए पार्क का दौरा कर सकते हैं।
परिवार के साथ प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक रेहान की सगाई दिल्ली निवासी अवीवा बेग से हो चुकी है। ऐसे में अवीवा और उनके परिवार के भी रणथंभौर आने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों परिवार मिलकर कुछ दिन यहां बिताएंगे और नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे, हालांकि इसके किसी कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।