सरकार की मंशा अनुरूप हर योजना में अधिकतम लोग हों लाभान्वित :हसीजा

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों (ग्रुप-सी) की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं, फ्लैगशिप कार्यक्रमों, बजट घोषणाओं, विधायक मद, सांसद मद, महात्मा गांधी नरेगा, माडा सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई।
कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय पर भेजने, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, सीपीओ संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक), अधीक्षक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा, उप निदेशक कृषि एवं उद्यानिकी, प्रबंधक गोपालन एवं डेयरी विभाग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, परियोजना प्रबंधक राजीविका, जिला खेल अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
कलक्टर ने समीक्षा को प्रभावी बनाने के लिए समर्पण एवं तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा जताई और योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार अपनाने तथा जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
बैठक में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और समयबद्ध रूप से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विधायक और सांसद मद तथा नरेगा जैसे कार्यक्रमों का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए। इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग, जनसुनवाई और फील्ड विजिट को प्राथमिकता दी जाए।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बर्तन बैंक योजना और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्तन बैंक योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोग लाभान्वित हो सकें। राजीविका की महिलाओं द्वारा बर्तन बैंक संभालने के प्रयास को सराहा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजना में अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता में जनभागीदारी बेहद आवश्यक है, इसलिए ग्रामवासियों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाए।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मागरा विकास योजना, 15वें वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण हों। वाटरशेड डेवलपमेंट, सिस्टम स्ट्रेंथनिंग और ग्राम स्तर पर संचालित विकास कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए।
कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित बैंक सखी, पशु सखी, सोलर दीदी, और लखपति दीदी जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं में महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।