नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद जबरदस्त बवाल, भड़के समर्थकों ने आगजनी के साथ किया चक्का जाम

Update: 2024-11-14 08:56 GMT
नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद जबरदस्त बवाल, भड़के समर्थकों ने आगजनी के साथ किया चक्का जाम
  • whatsapp icon

टौंक । राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना की गिरफ्तारी के साथ ही एक बार फिर समरावता गांव में बवाल शुरू हो गया है। गिरफ्तार के बाद गांव में समर्थक जमकर बवाल काट रहे हैं। कुछ उग्र समर्थकों ने गांव के बाहर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया था। दरअसल हाइवे पर बड़े-बड़े टायर रखकर उनको आग के हवाले कर दिया है।

नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने ट्रैक्टर के टायरों और सूखी लड़कियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है। पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर पहले ही आग को बुझाया। इसके बाद जले टायरों को हाइवे से हटाया। वहीं समर्थकों ने खेती में काम आने वाले लोहे के भारी भरकम औजारों को भी रख दिया था। पुलिस ने सभी चीजों को स्टेट हाइवे से हटाकर रास्ता खुलावाया।

Similar News