मंदिर से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, स्कॉर्पियो नदी में गिरी; दो महिलाओं की मौत, पांच घायल
टोंक। सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे अजमेर निवासी परिवार की स्कॉर्पियो बुधवार रात टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में नदी में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। गाड़ी में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला।
पीपलू थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार, घटना रात करीब 8 बजे ग्राम ढूंढिया के पास क्षतिग्रस्त रपट पर हुई। स्कॉर्पियो में कुल सात लोग सवार थे। नई पुलिया उतरते ही आगे बैरिकेड्स नहीं लगे थे, जिसके कारण वाहन सीधे नदी में उतर गया और पानी में आधा डूब गया।
ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। घायलों को सआदत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे सुप्यार (45) पत्नी सुखराम और मंजू (50) पत्नी जीवनराम की मौत हो गई।
परिवार हाल ही में हुए विवाह समारोह के बाद रणथंभौर गणेश जी के दर्शन करने गया था। वापसी में यह हादसा हो गया।
हादसे में जीवनराम (55) पुत्र छोटूराम जाट, सुशील (25) पुत्र जीवनराम, सीता (30) पुत्री जीवनराम, सुमन (28) पत्नी सुशील और सुखराम (50) पुत्र नाथूराम घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।
