धौलपुर में दर्दनाक हादसा, पक्का मकान ढहने से पिता की मौत, मासूम बेटी गंभीर घायल

Update: 2026-01-19 05:54 GMT


धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड के पढ़ाका गांव में सोमवार तड़के एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे मलबे में दबने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। गांव निवासी देवी सिंह पुत्र लाखन सिंह अपनी बेटी किरन के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान मकान के पीछे की दीवार अचानक धंस गई। दीवार गिरते ही छत की पट्टियां टूटकर सीधे पिता और बेटी पर आ गिरीं। मलबे के नीचे दबने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।

तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर सैंपऊ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक देवी सिंह की जान जा चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैंपऊ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्ची किरन को पहले सैंपऊ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया।

सैंपऊ थाना प्रभारी प्रवेंद्र रावत ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

ग्रामीण इलाकों की हर घटना और ताजा हादसों से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, और ऐसी खबरें भेजें 9829041455 पर

Similar News