युवक को प्यार में मिली खौफनाक सजा: झालावाड़ में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाने का वीडियो वायरल

Update: 2026-01-18 16:40 GMT


​झालावाड़/भोपाल: भोपाल के एक 18 वर्षीय युवक सोनू को उसकी प्रेमिका ने राजस्थान के झालावाड़ बुलाया, जहाँ पहुँचते ही युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया। पिछले तीन दिनों से युवक को बंधक बनाकर उसके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतें भी की गईं।

​वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

​आरोपियों ने सोनू को पीटते हुए बीयर की बोतल से जबरन तरल पदार्थ पिलाने का वीडियो बनाया और भोपाल में उसके परिजनों को भेजकर धमकी दी। परिजनों का आरोप है कि बोतल में पेशाब भरकर उसे जबरन पिलाया गया। रविवार दोपहर जब यह वीडियो परिजनों के पास पहुँचा, तो वे तुरंत भोपाल के कोलार थाने पहुँचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम तुरंत झालावाड़ के दांगीपुरा थाना क्षेत्र पहुँची और युवक को सकुशल छुड़ा लिया।

​प्रेम-प्रसंग के चलते रचा गया जाल

​बताया जा रहा है कि पीड़ित सोनू का प्रेम-प्रसंग झालावाड़ की एक युवती से चल रहा था। युवती करीब 15 दिन पहले भोपाल आई थी और सोनू के साथ रहने लगी थी। इसके बाद युवती ने कॉल कर सोनू को अपने गाँव बुलाया, जहाँ उसे जाल में फँसाकर बंधक बना लिया गया। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर दहशत फैलाने की कोशिश की। भोपाल पुलिस युवक को लेकर सोमवार को वापस लौटेगी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

​ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर - भीलवाड़ा हलचल।

Similar News