संगीत विषयक करियर काउंसलिंग निशुल्क सेमिनार सोमवार को

Update: 2024-08-04 12:58 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में संगीत के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए निशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन सोमवार को दिन में 1 बजे से 4 बजे तक निशुल्क किया जाएगा। सेमिनार को भारतीय शास्त्रीय संगीत नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके एवं पीएचडी अध्यनरत संस्थान के छात्र प्रभात गरासिया, कला निष्णात विवेक अग्रवाल एवं शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा संबोधित करेंगे। सेमिनार में विद्यार्थी दसवीं, बारहवीं, बीए ,एमए, करने के बाद किस तरह संगीत के क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है एवं आगे नियमित अध्ययन करके किस मुकाम पर पहुंच सकते है इसके बारे में संगीत के तीनों पहलू गायन, वादन, और नृत्य पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही इस सेमिनार में महाविद्यालय से एम ए करने के बाद विद्यार्थी संगीत के क्षेत्र में कार्यरत अन्य किसी भी महाविद्यालय से कौन-कौन सी डिग्री किस रूप में प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी ने संगीत के अलग-अलग महाविद्यालय से अपना कोर्स अधूरा किया हुआ है तो वह उसे किस प्रकार पूरा कर सकते हैं इसके बारे में बताया जाएगा। संपूर्ण सेमिनार विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रहेगा। काउंसलिंग के बाद संगीत विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी। उन्हें संगीत भूषण, प्रभाकर, विशारद ,निपुण, मध्यमा, प्रथमा, प्रवेशिका ,प्रारंभिक की जानकारी दी जाएगी।

Similar News