खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-09-20 09:13 GMT

 


उदयपुर, । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के तत्वावधान में गुरुवार सुबह 11 बजे उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।   खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि उदयपुर में नवरात्रि के नाम पर 2 से 4 दिन के होने वाले इवेंट को प्रतिबंध लगाने को लेकर   खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। बागड़ी ने बताया कि संगठन ने प्रशासन से मांग की कि नवरात्रि के नाम पर व्यवसाय करण बंद होने चाहिए, पारंपरिक वेशभूषा हो, गैर हिंदू प्रवेश प्रतिबंध हो, फिल्मी गाने बंद हो, दो-चार दिन के गरबे के नाम पर इवेंट बंद करने की मांग की। बागड़ी ने बताया कि इस तरह के आयोजन को प्रशासन की ओर से परमिशन ही नहीं देनी चाहिए जिससे हिन्दूओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। साथ ही बताया कि ऐसे आयोजकों को प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत देनी चाहिए एवं उचित कार्यवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर   खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक जय निमावत, प्रदेशाध्यक्ष पीसी चावला, विजय निमावत, राहुल बागड़ी, रोहित खटीक, हितेश खटीक, प्रिंस बागड़़ी, कल्पित चौहान, भरत खटीक, लालचंद खटीक आदि मौजूद रहे। 

Similar News