माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उदयपुर दौरे पर

By :  vijay
Update: 2024-11-15 12:31 GMT

 

उदयपुर, । भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शनिवार 16 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आएंगे।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति 16 नवम्बर को सुबह 11.10 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटड़ा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कोटड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम पहुंच कर वहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ यहां से 1ः50 बजे पुनः कोटड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2ः30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। वे उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। अपराह्न 3 बजे एमएलएसयू के विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां से शाम 4ः25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर 4ः30 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त

जिला मजिस्टेªट अरविन्द पोसवाल ने एक आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति महोदय के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किए हैं। इसमें एमएलएसयू विज्ञान महाविद्यालय के लिए एमएलएसयू रजिस्ट्रार वृद्धिचंद गर्ग व नायब तहसीलदार सुरेश नाहर, डबोक एयरपोर्ट के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट भीण्डर रमेशचंद्र बहेड़िया, कोटड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए गोगुन्दा एसडीएम नरेश सोनी व सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता, कार्यक्रम स्थल सेफ हाउस कोटड़ा के लिए फलासिया तहसीलदार सुरेशचंद्र वडेरा तथा हेलीपेड कोटड़ा के लिए झाड़ोल तहसीलदार शांतिलाल जैन को कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।

नो फ्लाई जोन घोषित

माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की यात्रा के मद्देनजर जिला मजिस्टेªट अरविन्द पोसवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्षेत्र तथा कोटड़ा क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। इसके तहत संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन, युएवी, गुब्बारे इत्यादि उड़ाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा।

Similar News