बॉलीवुड की चर्चित फिल्म साबरमती रिपोर्ट हुई रिलीज़, स्क्रीनिंग में उदयपुर के एकार्थ और रामाश्रित हुए शामिल

Update: 2024-11-15 09:06 GMT

उदयपुर ।  उदयपुर बहुचर्चित फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म की पहली स्क्रीनिंग मुम्बई में हुई जिसमें लेकसिटी के संगीतकार एकार्थ पुरोहित और रामाश्रित जोशी ने भी शिरकत की दोनों ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट के चर्चित गाने राम राम जय राजा राम म्यूजिक में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है। इसके अलावा भी फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक में कई जगह इनका म्यूजिक है। इस अवसर पर फिल्म साबरमती रिपोर्ट के मुख्य किरदार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा उपस्थित थे फिल्म का प्रोडक्शन मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर, अमूल मोहन और अंशुल मोहन ने किया है।

एकता कपूर को भिजवाया श्रीनाथ जी का प्रसाद

एकार्थ पुरोहित ने बताया कि प्रोड्यूसर एकता कपूर फिल्म की पहली स्क्रीनिंग में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाई, इसलिए उन्हें प्रभु श्रीनाथ जी का प्रसाद भेजा गया एकार्थ और रामाश्रित मूलत: नाथद्वारा से आते है, तो वे हर कार्य में प्रभु श्रीनाथजी का आशीर्वाद पहले लेते है मीडिया को दोनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए दोनों ने कहा कि इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अमूल मोहन ने अप्रोच किया तो हमने तुरंत हां कह दी, क्योंकि बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट और प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का अलग अनुभव है। अगर टैलेंट है तो कई डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स के लिए खुद बुलाते हैं। यह दोनों मिलकर आगामी कई प्रोजेक्ट में बॉलीवुड फिल्म्स और वेब सीरीज के लिए काम कर रहे हैं।

गोधरा कांड की सच्चाई तलाशती द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी

‘द साबरमती रिपोर्ट’ में समर कुमार (विक्रांत मैसी), एक हिंदी पत्रकार है, जो फिल्म बीट कवर करता है। उसे हमेशा फिल्म इंडस्ट्री और अंग्रेजी भाषी पत्रकारों द्वारा हीन भावना से देखा जाता है। दूसरी ओर, मनिका (रिद्धि डोगरा), एक तेज तर्रार अंग्रेजी न्यूज एंकर है, जिसका मीडिया में दबदबा है। गोधरा में, 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस की स्6 बोगी में आग लगने से 59 कारसेवकों की मौत हो जाती है। मनिका, इस घटना को कवर करने के लिए गोधरा जाती है और समर को अपने कैमरा मैन के रूप में साथ ले जाती है। समर इसे अपने करियर का 'गोल्डन चांस' मानता है, लेकिन जब मनिका अपने बॉस के कहने पर पूरी घटना को उलटकर जनता के सामने झूठी रिपोर्ट पेश करती है, तो समर चौंक जाता है। वह सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करता है, लेकिन चैनल के बॉस द्वारा उसे न केवल नौकरी से निकाल दिया जाता है, बल्कि कैमरा चोरी के आरोप में जेल भेज दिया जाता है। समर का जीवन संघर्षों से भरा हो जाता है—नौकरी से वंचित, शराब की लत में डूबा, और समाज से दूर। इस बीच, नानावटी कमीशन की रिपोर्ट के बाद झूठी खबर का खुलासा होने का डर चैनल के अधिकारियों और मनिका को सता रहा होता है। मनिका अपने चैनल की नई रिपोर्टर अमृता (राशि खन्ना) को गोधरा भेजती है, ताकि वह अपनी रिपोर्ट को पुख्ता कर सके और राज्य सरकार पर दोष मढ़ सके। अमृता को समर की रिपोर्ट का वीडियो मिलता है, और वह उसे अपने साथ गोधरा ले जाने के लिए मनाती है। इस प्रकार, दोनों मिलकर गोधरा कांड की सच्चाई तक पहुंचते हैं और उन निर्दोष 59 लोगों के साथ हुई त्रासदी को दुनिया के सामने लाते हैं।

Similar News