ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव व निदेशक ने किया निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2024-10-26 13:23 GMT


उदयपुर,  । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका ) जयपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन होटल लेकेन्ड उदयपुर में किया गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज यादव एवं एमओआरडी (कौशल) के निदेशक संतोष तिवारी ने को ऋषभदेव ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद के अंतर्गत संचालित आशा राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति ऋषभदेव की क्लस्टर स्तरीय बैठक में भाग लेकर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से वार्ता की। ज्यादा से ज्यादा स्वयं सिद्धा समूह सदस्यों को कौशल विकास प्रशिक्षण ईडीपी के माध्यम से जोड़कर अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनकी आजीविका संवर्धन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईसीआईसीआई-आरसेटी के तत्वाधान में संचालित सब सेक्टर ऋषभदेव का भ्रमण कर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर उनकी आजीविका विकास एवं महिला सशक्तिकरण में अपना योगदान दें। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का निरीक्षण कर महिलाओं को इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राज्यों से आए हुए आरसेटी डायरेक्टर्स ने भी भाग लिया। राजीविका राज्य परियोजना प्रबन्धक श्रीमती प्रीति चौधरी, जिला परियोजना प्रबन्धक ख्याली लाल खटीक, जिला प्रबंधक अशोक सेन, सूर्यवीर सिंह, राजूराम, वीरेंद्र सिंह एवं ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक उमा शर्मा एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय स्टाफ एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े कैडर व महिलाओं ने भाग लिया। संचालन जिला प्रबंधक अशोक कुमार सेन ने किया।

Similar News