पेंशन विभाग की ओर से पेंशनर्स का निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का जारी

By :  vijay
Update: 2024-11-12 13:47 GMT

उदयपुर, । पेंशन विभाग की ओर से संभाग स्तर पर पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य प्रगति पर है। सोमवार को विभिन्न कोषालय यथा उदयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, बॉसवाड़ा, राजसमन्द, डूंगरपुर, भीलवाडा, सलूंबर व प्रतापगढ द्वारा जीवन प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 6240 जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए।

अतिरिक्त निदेशक पेंशन उदयपुर भारती राज ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर कोई भी सरकारी कार्मिक अपनी एसएसओ के माध्यम से भी पेंशनभोगियों का जीवन प्रमाण-पत्र जारी कर सकतें है। पेंशन कार्यालय उदयपुर में प्रातः 10.30 से 01.30 व दोपहर बाद 2.30 से 4.30 तक ऑनलाईन निशुल्क जीवन प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। पेंशनर अपना पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण व आधार से लिंक मोबाईल न के साथ पेंशन कार्यालय में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

Similar News