अनावश्यक एंटीबायोटिक औषधियों का उपयोग पशुओं एवं मनुष्यों के लिए घातक

By :  vijay
Update: 2024-11-18 15:05 GMT

उदयपुर / राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में विश्व जीवाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि एंटीबायोटिक औषधियों के अनावश्यक इस्तेमाल से सूक्ष्मजीवियों में औषधियों के प्रति प्रतिरोध पैदा हो रहा है जिससे औषधियां बेअसर हो रही है। पिछले एक दशक से पशुओं में भी एंटीबायोटिक औषधियों का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है जिससे इनके उत्पादों में औषधियों के अवशेष आ रहे है। इन उत्पादों के उपयोग से मनुष्यों में प्रतिरोध पैदा हो रहा इस अवसर पर डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि खेती के लिए, पशुओं के लिए, मछलियों के लिए भी औषधियों का इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह से ही प्रयोग में ले। ऑवर दी काउन्टर (स्व चिकित्सा) औषधियां ना लें। औषधियों का पूरा कॉर्स लेने के बाद बची औषधियों को नष्ट कर दें एवं पारम्परिक चिकित्सा पद्धति द्वारा चिकित्सा लाभ अधिक से अधिक ले। डॉ. पदमा मील ने इस अवसर पर कहा कि विश्व एएमआर जागरूकता सप्ताह 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक मनाया जायेगा। इस दौरान पोस्टर प्रतिस्पर्धा, ड्राइंग प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं लिफलेट्स वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Similar News