उदयपुर के प्रगतिशील कृषक शर्मा मिलियनेयर फार्मस पुरस्कार से सम्मानित
By : vijay
Update: 2024-12-04 13:06 GMT
उदयपुर, / कृषि जागरण मंच एवं एग्रीकल्चर वर्ड द्वारा आईसीएआर पूसा, नई दिल्ली में आयोजित मिलियनेयर फार्मस ऑफ इंडिया अवार्ड कार्यक्रम में उदयुपर के प्रगतिशील किसान नानालाल शर्मा को सम्मानित किया गया। शर्मा को यह पुरस्कार पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर द्वारा सब्जियों की खेती में नवाचार कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी. सी. भटनागर ंने बताया कि महिन्द्रा ट्रेक्टर्स द्वारा प्रायोजित इस अवार्ड कार्यक्रम में विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव द्वारा जिले के कोल्यारी निवासी प्रगतिशील किसान नानालाल शर्मा का नाम चयन कर भेजा गया। देश के 22,000 किसानों में से उदयपुर जिले से शर्मा को यह पुरस्कार मिलना गौरव का विषय है।