होमगार्ड के 62वें स्थापना दिवस पर मैराथन दौड का आयोजन
By : vijay
Update: 2024-12-04 13:06 GMT
उदयपुर, / गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर द्वारा होमगार्ड के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में कमांडेण्ट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में बुधवार को मैराथन दौड़ रखी गई। प्रशिक्षण प्रभारी मंगलाराम के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की मैराथन दोड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर उदियापोल चारोहा, सूरजपोल, बापूबाजार से टाउन हॉल होते हुए पुनः पुलिस लाइन आकर सम्पन्न हुई। मैराथन दौड के बाद पुलिस लाइन खेल मैदान पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन हुआ। इस आयोजन मे ऑनरेरी कम्पनी कमाण्डर नरेन्द्र सिंह, प्लाटून कमाण्डर मनीष कुमार आमेटा, लक्ष्मीलाल, सारजेन्ट फुल शंकर, कैलाश तथा अन्य होमगार्ड स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।