एक दूसरे के मानव अधिकारों की रक्षा करना भी हमारा दायित्व

By :  vijay
Update: 2024-12-10 13:14 GMT

उदयपुर । मानव अधिकार दिवस हम सब के लिये महत्वपूर्ण अवसर हैं जब हम सभी मानवों के उन अधिकारों को याद करतें हैं जो हमें जन्मजात मिले है एवं एक दूसरे के मानव अधिकारों की रक्षा करना भी एक दूसरे का दायित्व है। ये अधिकार हमें समानता, स्वतंत्रता और सम्मान का जीवन जीने का अधिकार देते है। ये उद्बोधन संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों को मानवाधिकार दिवस पर संबोधित करते हुए दिये। डॉ. छंगाणी ने कहा कि मानव अधिकार हमें सभ्य समाज बनाने में मदद करते है क्योंकि जब हम एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करते है तो हम सब मिलकर एक शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज का निर्माण करते है। इस अवसर पर डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि हमें जीने का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार इत्यादि कुछ आवश्यक अधिकार हैं जो हम सभी मानव जाति को मिलने चाहिए। संस्थान की डॉ. पदमा मील ने कहा कि मानव अधिकार हमारे जीवन का आधार है। हम सबको मिलकर मानव अधिकारों को बढ़ावा देना चाहिए तभी हम बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकते है। इस अवसर पर   पन्नालाल शर्मा,   अनुराधा सोनी,  हिम्मतसिंह डुलावत आदि उपस्थित थे।

Similar News