रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ राज्य सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रमों का आगाज

By :  vijay
Update: 2024-12-12 14:31 GMT

 उदयपुर । वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रस्तावित साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार को ‘‘रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन‘‘ के साथ हुआ। विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर सैकड़ों की संख्या में उदयपुर वासी विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ मैराथन में शामिल हुए।

जिला प्रशासन तथा क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में फतहसागर की पाल स्थित काला किवाड़ छोर से मैराथन का शुभारंभ हुआ। महाराणा प्रताप खेलगांव के स्केटिंग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व राष्ट्रीय ध्वज के साथ सबसे छोटी आयु (5 वर्ष) के स्केटर विवान जिंगल द्वारा मैराथन के आगे की कमाल सम्भाली गई। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में शामिल युवा भारत माता के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। मैराथन देवाली छोर पर स्थित टाया पैलेस के समीप पहुंच कर संपन्न हुई।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, स्वीप कॉर्डिनेटर डा.ॅ देवीलाल गर्ग, सहायक निदेशक कालेज शिक्षा डॉ. सतीश आचार्य, एडीपीसी वीरेन्द्र यादव, प्राचार्य नर्सिंग डॉ. रणजीत बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सालवी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउट एवं गाईड के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

टाया पैलेस के समीप समापन समारोह हुआ। इसमें एडीजे कुलदीप शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश के आतिथ्य में एक जिला-एक खेल तीरंदाजी के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा मैराथन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही तीरंदाजी के राष्ट्रीय खिलाडी दीना कलासुआ व चत्तरलाल वडेरा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी भागीदार संस्थाओं को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

Similar News