जिला सैनिक बोर्ड की बैठक

By :  vijay
Update: 2024-12-12 14:33 GMT

 उदयपुर । जिला सैनिक बोर्ड की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं एडीएम सिटी वार सिंह की अध्यक्षता में कलेट्रेट सभागार में हुई।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने बताया की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।एडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शहीदों के नाम से स्कूल नामकरण के लम्बित प्रकरण संबंधित कार्यालय को भिजवाएं एवं लगातार फॉलोअप करें। बैठक मे बोर्ड सामाजिक सदस्य एस.एस.रांका, पूर्व सैनिक बी.एस रांका, अभय सिंह, शंकरलाल, अर्जुन खराडी, भँवरलाल, नवल सिंह, अनोपसिंह, गोविन्द सिंह एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भँवरसिंह, वरिष्ठ सहायक बसन्ता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Similar News