गौ स्नेह पात्र अभियान एवं पक्षी दाना अभियान का आगाज केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने किया शुभारंभ

Update: 2024-12-22 13:29 GMT


उदयपुर,। राज्य के पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान केबिनेट मंत्री श्री ज़ोराराम कुमावत ने रविवार को उदयपुर एनिमल फीड (हैप्पी एंड चॉइस वेलफ़ेयर सोसायटी) संस्था द्वारा आयोजित गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ किया।

उदयपुर एनिमल फीड की संस्थापक डिंपल भावसार ने बताया कि 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आयोजित कार्यक्रम 101 गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, प्रताप सिंह जसोद व सुधीर कुमावत रहे। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. शरद अरोड़ा, उप निदेशक शक्ति सिंह व पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। संस्थापक रवि भावसार ने बताया कि गौ स्नेह पात्र उदयपुर एनिमल फीड की अनूठी पहल है। हर रोज हजारों गौ माता कचरे में खाना ढूंढने को मजबूर होती हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और जीवन संकट में पड़ जाता है। उदयपुर एनिमल फीड संस्था ने इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए ‘गौ स्नेह पात्र’ पहल शुरू की है। यह पहल न केवल गौ माता की भूख मिटाने का प्रयास है, बल्कि उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी और प्रेम को दर्शाती है।

Similar News