डॉ सुमन ने राष्ट्रीय कांफ्रेन्स में साझा किए एम बी हॉस्पिटल के नवाचार

By :  vijay
Update: 2024-12-20 14:35 GMT

उदयपुर, । एमबी अस्पताल उदयपुर में किए गए नवाचार एकेडमी ऑफ अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में चर्चा का विषय रहे। कांफ्रेन्स में भाग ले रहे एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने एमबी अस्पताल के इनोवेशंस विस्तार से साझा किए, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुमन ने बताया कि दिल्ली में आयोजित कांफ्रेन्स में एनएबीएच के तहत सुझाव/ शिकायत क्यूआर कोड, लैब रिपोर्ट के क्यूआर कोड नवाचार को साझा किया। सभागार में उपस्थित सभी ने इसकी सराहना करते हुए ऐसे छोटे-छोटे इनफॉरमेशन को पूरे भारत में लागू किए जाने की आवश्यकता जताई। कांफ्रेन्स में बतौर वक्ता शामिल हुए डॉ सुमन नेएलिवेट हेल्थ केयर है पेशेंट सेंट्रिक एप्रोच पर वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थान को क्वालिटी से एवं बिहेवियर से ऊंचाई दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इलाज, दवाई, जांच और इन्फ्रास्ट्रक्चर में उच्च गुणवत्ता के साथ ही मरीज से ठीक से व्यवहार करने पर परिणाम और संतुष्टि में बहुत सुधार किया जा सकता है। कांफ्रेन्स में उदयपुर से डॉ जमील मोहम्मद, डॉ मीनाक्षी, सीमा चौधरी, जगदीश अहीर, दीपक, राजेश एनएबीएच टीम से शामिल हुए। टीम विभिन्न सत्रों से देश के अन्य अस्पताल के अनुभव सीख कर उदयपुर की जनता के लिए उपयोग में लाएगी।

Similar News