स्वास्थ्य एवं रोजगार विषय पर सेमीनार आयोजित

Update: 2024-12-30 11:50 GMT

उदयपुर-बांसवाड़ा। रेनेटस वेलनेस अचीवर ग्रुप की ओर से शनिवार को भीलवाडा व उदयपुर में तथा रविवार को बांसबाडा में स्वास्थ्य एवं रोजगार विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार का विषय आज के दौड़धूप भरे जीवन में और जंक फूड के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई वहीं शिक्षा के साथ कैरियर निर्माण व रोजगार के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी, विशेषज्ञ व मोटिवेशनल स्पीकर शंकर पुष्करणा व नरेन्द्र पुष्करणा ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए ऊंचे सपने देखें और इनको पूरा करने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में संजय शर्मा, लोकेश पारीक, विशाल, गोविंद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि समाजसेवी नारायण पाटीदार, अजय वालाजी, महेश ग्वाला, विक्रम व संजय शर्मा थे। इस कार्यक्रम में लोकेन्द्र सिंह, रायसिंह, गौतम, मनोज, भारती आदि ने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को जागरूक किया।

उल्लेखनीय है कि 2018 में रेनेटस वेलनेस कम्पनी के प्रयासों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। इसमें समुन्तो दत्ता, वैज्ञानिक राजवीर दत्ता, अम्बेसेडर मशहुर खिलाडी सौरभ गांगुली व एचीवर गुप के जनक राजवीर शेखो वीरभान चौधरी ने लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने एवं रोजगार के लिए प्रेरित किया और 12 प्रकार की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों मैमोस्टीन, सफेइ मूसली, शुगु, मोगीया इत्यादि का वितरण किया गया।

Similar News