ओल्ड सिटी में मिड नाइट स्केच वॉक से किया नव वर्ष का स्वागत
उदयपुर, । कला, साहित्य और शिल्प-वैशिष्ट्य की धरा लेकसिटी उदयपुर में युवा स्केचर्स के समूह की इस वर्ष की अंतिम स्केच मीट मंगलवार की रात्रि में ओल्ड सिटी में आयोजित हुई। कश्ती फाउण्डेशन और अर्बन स्केचर्स वैश्विक समूह के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के दो दर्जन से अधिक युवा स्केचर्स ने जगदीश मंदिर से दाइजी की पुलिया तक मिड नाइट स्केच वॉक कर नये वर्ष 2025 का स्वागत किया। इस दौरान स्केचर्स ने स्केच भी बनाए और गणगौर घाट पर अपने स्केच का प्रदर्शन किया।
युवा चित्रकारों को संबोधित करते हुए अर्बन स्केचर्स प्रमुख और ख्यातनाम वास्तु विशेषज्ञ सुनील एस. लड्ढा ने युवाओं की स्केचिंग के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और स्केचिंग को स्वांत सुखाय कला का एक प्रतीक बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से कलाकार मानसिक संतुष्टि के लक्ष्य को अर्जित करता है। उन्होंने कहा कि कलाकार अपनी कल्पनाओं और यथार्थ का समन्वय करते हुए कला सर्जना करता है। कश्ती फाउण्डेश की श्रद्धा मुर्डिया ने युवा कलाकारों का स्वागत करते हुए लेकसिटी में गत वर्ष भर में हुई स्केच वर्कशॉप, स्केच वॉक को कला सर्जना और प्रतिबद्धता का सराहनीय कार्य बताया। उन्होंने मेवाड़ के कला व कलाकारों की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, चित्रकार राहुल माली, नीलोफर मुनीर और बड़ी संख्या में स्केचर्स मौजूद रहे।