राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह विभिन्न चौराहों पर जांच अभियान के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के बनाए चालान

By :  vijay
Update: 2025-01-03 13:43 GMT


उदयपुर, । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोज्य राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना सीट बेल्ट व ओवरलोडिंग वाहनों को रोक कर जांच की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि इस प्रकार जांच एवं जागरूकता अभियान शहर के विभिन्न चौराहों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े क्षेत्रों में निरंतर चलते रहेंगे। साथ ही इसी प्रकार वर्ष पर्यंत सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश एवं जांच अभियान के जरिए वाहन चालकों को और सड़क के आसपास के क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जाएगा।

पारीक ने बताया कि शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ समझाइश भी की गई ताकि दोबारा उनका चालान नहीं बने। इसी प्रकार छोटे कमर्शियल वाहन चालकों से भी समझाइश की गई और ओवरक्राउडिंग वाले वाहनों को एक बार रोक कर हिदायत दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

Similar News