णमोकार सेवा संस्थान, धर्म और समाज सेवा का अनुपम संगम

By :  vijay
Update: 2025-01-05 11:10 GMT

उदयपुर । समाज की प्रगति और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से रविवार को णमोकार धाम की पवित्र भूमि पर णमोकार सेवा संस्थान के णमोकार कैलेंडर-2025 का विमोचन किया गया। णमोकार सेवा संस्थान के मुकेश मुण्डलिया एवं हेमन्त खलुडिया ने बताया कि समरोह का उद्घाटन सुंदरलाल जैन और दशा नागदा समाज के समाज गौरव केशुलाल मालवी (अहमदाबाद) द्वारा किया गया। साथ ही, कैलेंडर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। केशुलाल मालवी ने अपने उद्बोधन में दिलीप लखावला का अभिनंदन करते हुए बताया कि आप जैसे भामाशाहों की वजह से ही समाज की संस्कृति का संरक्षण हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान कैलेंडर संयोजक हेमंत मालवी और दिलीप चावंडिया का विशेष बहुमान और स्वागत किया गया। उनके समर्पण और योगदान ने कैलेंडर निर्माण को संभव बनाया। णमोकार कैलेंडर-2025 में णमोकार धाम प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ णमोकार धाम के भावी प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई है। धार्मिक और राजकीय तिथियों का समावेश किया गया। कैलेंडर में जैन एवं हिंदू तिथियों के साथ-साथ राजकीय अवकाश को भी दर्शाया गया है। समाज के भामाशाहों के योगदान के तहत कैलेंडर में समाज के योगदानकर्ताओं की भूमिका को उजागर किया गया है।

मुख्य संयोजक मुकेश मुंडलिया ने णमोकार धाम पर आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी साझा की और समाज से अधिकाधिक सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का समापन हेमंत खलुडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी भामाशाहों, ट्रस्टियों, अतिथियों और समाज के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह आयोजन समाज की एकता और धार्मिक मूल्यों के प्रचार का एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा। समाज के सभी सदस्य इस प्रेरणादायक आयोजन में सहभागी बने और णमोकार धाम प्रोजेक्ट को सफल बनाने का संकल्प लिया। धर्म, सेवा और समाज की इस यात्रा में आपका समर्थन अनमोल है।

Similar News