राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यमराज बने पात्र ने दी यातायात नियमों की सीख परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग का नवाचार
उदयपुर, । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर के चेतक चौराहे पर यातायात पुलिस ब आधार फाउंडेशन के साथ नवाचार किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इन नवाचारों से आमजन में अगर थोड़ा सा भी बदलाव आता है तो यह एक बहुत बड़ी पहल होगी। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि यमराज की वेशभूषा धारक किए कलाकार ने हेलमेट नहीं पहनने वालों की गाड़ी के पीछे बैठ कर समझाइश की। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से सीट बेल्ट लगवाए गए। दूसरी और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन संचालकों को भी पाबंद किया गया। दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन चालकों को अलग अंदाज में समझाइश की गई।
यमराज के किरदार में कलाकार ने आमजन को मैं तुम्हें खुश देखना चाहता हूं ले जाना नहीं चाहता..., जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा जो एक दिन दुनिया छोड़ेगा, परिवार से रखो नाता यमराज से नहीं जैसे स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, दुपहिया पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने की शपथ दिलवाई। यातायात नियमों की पालना करने वालों को चॉकलेट खिला कर मुंह मीठा करवाया गया।