राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-01-07 13:37 GMT


उदयपुर,। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को सूचना केंद्र में लगाई गई। प्रदर्शनी का उदघाटन उपाधीक्षक यातायात पुलिस अशोक आंजना एवं जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने किया। यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील चारण ने बच्चों को यातायात नियम, जुर्माने, युवाओं की जिम्मेदारी आदि के बारे मे बताया। परिवहन निरीक्षक इनेश खत्री, विपिन माहेश्वरी ने बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकियों के साथ ड्राइविंग ट्रैक आदि के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बच्चों को अपने साथ-साथ अपने मित्रों, परिजनों, सहयोगियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना ने बच्चों को नियम का उल्लंघन नहीं करने और अपने साथ साथ दूसरों के जीवन की कीमत के बारे में भी बहुत सी महत्त्व पूर्ण जानकारी दी। बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बच्चों को फर्स्ट रिस्पॉन्डर और दुर्घटना के बाद घायल को कैसे मदद करें इस बारे में जानकारी दी।

Similar News