अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राजकीय महाविद्यालय, बड़गांव में व्याख्यान
उदयपुर । उदयपुर के राजकीय महाविद्यालय, बड़गांव में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सहयोग से अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई ने न केवल राजनीति के क्षेत्र में, बल्कि समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किए। उनके निर्णय और नीतियां आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मुख्य वक्ता प्रोफेसर सरोज कुमार ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान नेता और समाज सुधारक थीं। उन्होंने महिला शिक्षा, समाज कल्याण और धर्मनिरपेक्षता के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उनके योगदान को नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।