खेलकूद प्रतियोगिताओं से मिलती है सतत कार्य करने की प्रेरणा व ऊर्जा- सांसद डॉ. रावत

By :  vijay
Update: 2025-01-08 12:53 GMT

 

उदयपुर । खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से राजकीय कार्यों के संपादन हेतु सतत कार्य करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। 365 में से चार दिन तन-मन से खेलेंगे तो साल भर कार्य करने की ऊर्जा रिचार्ज हो जाएगी। यह कहना है उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत का।

डॉ रावत बुधवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कृषि विभाग की राज्य स्तरीय 34वीं खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच इस प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी मेलजोल भी बढ़ेगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि जीवन में शरीर एवं दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद भी आवश्यक है, इससे तन एवं मन का संतुलन बना रहता है। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार एस के वर्मा, समाजसेवी प्रमोद सामर सहित प्रबुद्धजन एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

10 कृषि खण्ड एवं 1 आयुक्तालय समेत 11 टीमें ले रही हिस्सा

संयुक्त निदेशक वर्मा ने बताया कि 11 जनवरी तक आयोजित 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के कृषि विभाग के 10 खण्ड और 1 आयुक्तालय सहित कुल 11 टीमों के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं, प्रत्येक खण्ड से अधिकतम 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाएंगे दमखम

कृषि विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, 400 मीटर दौड, 1500 मीटर दौड, रिले 4 गुणा 400 मीटर, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद, तश्तरी फेक, भाला फेक (व्यक्तिगत प्रतियोगितायें) तथा टेबिल टेनिस, बैडमिटन, कैरम, शंतरज, बॉलीबाल, कबड्डी, रस्साकशी एवं महिला खिलाड़ियों हेतु पारम्परिक खेल यथा-खो-खो, रूमाल झपट्टा, जलेबी दौड इत्यादि खेल आयोजित होंगे।

Similar News