पशुपालक 12 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीयन

By :  vijay
Update: 2025-01-07 13:33 GMT


उदयपुर, । राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पंजीयन की अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा ने बताया कि एक पशुपालक के गाय भैंस भेड़ बकरी के लिए निःशुल्क बीमा योजना के अंतर्गत दो गाय अथवा दो भैंस तथा 10 भेड़, 10 बकरी का एवं 1 ऊंट ( नर/मादा ) का बीमा की सुविधा देय है। पशुपालक 12 जनवरी 2025 तक योजना के अंतर्गत पंजीयन कराकर बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

ब्लॉक वेटरिनरी ऑफिसर बड़गांव डॉ दत्तात्रेय चौधरी ने बताया कि योजना के अंतर्गत पशुपालक को जन आधार कार्ड पर ओटीपी से रजिस्ट्रेशन कर उनकी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र तथा नॉमिनी की जानकारी भरनी है। पशुपालक को दो गाय अथवा दो भैंस का फोटो अपलोड करना है। इस बीमा योजना का प्रीमियम भी राज्य सरकार वहन कर रही है। गाय-भैंस का अधिकतम 40000 रूपए का बीमा किया जा रहा है। इसके अलावा भेड़ व बकरियों की 10 पशु तथा ऊंट में (नर $मादा ) का बीमा के लिए भी पंजीकरण किया जा रहा है। बड़गांव तहसील में अब तक लगभग 1000 से ज्यादा पशुओं का पंजीकरण हो गया है, शेष पशुपालकों को मुक्ति योजना का लाभ लेने के लिए 12 जनवरी तक पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Similar News