त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के 90 गावों आए समाजजनों ने एक जाजम पर बैठ लिए अहम निर्णय

Update: 2025-01-06 11:01 GMT

उदयपुर । त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के युवा सम्मेलन 2025 का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। संभागीय अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि युवा सम्मेलन में समाज की 11 सूत्रीय कार्यक्रमों के रोडमेप का आगाज किया। जिसमें शिक्षा, संस्कार, रोजगार व विवाह जैसे प्रमुख मुद्दों पर संभाग स्तरीय सम्मेलन में मंथन किया गया। वागड़ के भीलूड़ा में त्रिमेस सर्वोदय समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय कोर कमेटी के अध्यक्ष टी आर जोशी, मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पंड्या, प्रियकांत पंड्या मध्य प्रदेश त्रिमेस अध्यक्ष सुनील जोशी, उपाध्यक्ष पवन अमरावत बिजनेसमैन दीनबंधु पंड्या सुरेश फलोजिया थे। इस कार्यक्रम में संभागीय समन्वयक भूपेंद्र पंड्या ने समाज के उदयपुर में बनने वाले भव्य हॉस्टल समाज भवन के बारे में पूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर शैलेंद्र पंड्या, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट विनोद त्रिवेदी तोसीत त्रिवेदी थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अक्षय पंड्या जिग्नेश पंड्या, किरण ने अपने बैंड के माध्यम से भजनों राम धुन व देशभक्ति गानों से युवाओं में जोश पर दिया। इस कार्यक्रम के बाद में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल वह टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिसमें 62 टीमों ने भाग लिया यह टूर्नामेंट और 6 तारीख तक चलेगा कार्यक्रम में दीपक पंड्या, राजेश भट्ट, नरेंद्र पंड्या ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया इस कार्यक्रम में समाज के 90 गावों की इकाइयों के अध्यक्ष सभी चोखलो के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम के सदस्य महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारी मात्रा में समाज जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शर्मा, युगांत भट्ट व हेमंत भट्ट ने किया। आभार पुनीत शर्मा ने जताया।

Similar News