पूर्व छात्रों एलुमनी का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न
उदयपुर, । राजस्थान के गौरवशाली इंजीनियरिंग कॉलेज एम बी एम इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों एलुमनी का पारिवारिक मिलन रविवार को एम बी एम एलुमनी संस्थान मेवाड़ द्वारा सुखेर स्थित मार्बल एसोसिएशन भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 102 एलुमनी ने अपने परिवारजनों सहित भाग लिया। वरिष्ठतम एलुमनी गोविंद सिंह टांक,पूर्व मेयर (1965 बैच सिविल) बी एल मोहता व अन्य वरिष्ठ एलुमनी श्याम सुंदर मारू , रविंद्र कुमार वर्डिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती वंदना जैन द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गई। एलुमनी संस्थान के अध्यक्ष एल चित्तारा द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत/अभिनंदन किया गया और संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विभिन्न विभागों और औद्योगिक क्षैत्र में कार्यरत एवं सेवानिवृत इंजीनियरों ने जोश और जुनून के साथ आनंद लेते हुए अपने जमाने के कॉलेज के दिनों में अपने साथियों के साथ बिताए दिनों की खट्टी मीठी यादें ताजा कर कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया।
एलुमनी के परिवार की महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर एवं एलुमनी ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शारदा पालीवाल, मीना लोढ़ा, दीपाली एरन, बबीता चित्तौड़ा द्वारा म्यूजिकल चेयर एवं विभिन्न खेलों का संचालन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत जैन ,गजेंद्र चित्तौड़ा , नरेंद्र जोशी एवं ग्रहवर्धन द्वारा किया गया। हाऊजी का संचालन खुशवंत पालीवाल ,योगेंद्र सिंघवी द्वारा किया गया।