नियंत्रण कक्ष स्थापित
By : vijay
Update: 2025-01-07 13:29 GMT
उदयपुर, । उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने एक आदेश जारी जिला परिषद स्थित अटल सेवा केंद्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष 7 से 30 जनवरी तक सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज के व्याख्यात डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा (मोबाइल नंबर 9829430220) रहेंगे। सहायक प्रभारी राउप्रावि मारूवास के प्रधानाध्यापक विवेक कुमार वशिष्ठ (मोबाइल नंबर 9413318801) तथा लक्ष्मणसिंह शक्तावत (मोबाइल नंबर 9602064237) को नियुक्त किया गया है।