सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री से होगा एसएचडब्लूपी का प्रभावी क्रियान्वयन
उदयपुर । जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में डाइट द्वारा संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री का वितरण किया जाएगा। डाइट प्रिंसिपल डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि विद्यालयों में एसएचडब्लू प्रोग्राम को प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यालय उदयपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक आदित्य के निर्देशन में डाइट को आईईसी सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
डाइट में प्रोग्राम की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ मृदुला तिवारी के अनुसार उदयपुर तथा सलूंबर जिले में संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम से संबंधित 1662 विद्यालयों को इस सामग्री के तहत सीबीईओ स्तर से एक-एक बंडल दिया जाएगा, जिसमें 8 प्रकार के चार्ट्स सम्मिलित होंगे। इन चार्ट्स को विद्यालयों में प्रदर्शित किया जा सकेगा।