विद्या संबल योजना टीएडी के विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में अनुभवी विशेषज्ञ देंगे कोचिंग

By :  vijay
Update: 2025-01-01 14:00 GMT


उदयपुर, । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विद्या संबल योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की कोचिंग अनुभवी विशेषज्ञ व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के रुप में कराई जाएगी। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभागीय छात्रावासों में विद्या संबल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारम्भ की जानी है। इसके लिए प्रति छात्रावास राशि 75000 रुपये बजट का प्रावधान है। विभागीय निर्देशानुसार आवंटित राशि से अधिक का व्यय नही किया जाए और आवंटित राशि का उपयोग 31 मार्च 2025 से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। मावलीय ने बताया कि कक्षा 9 व 10 के लिए अधिकतम 350 रुपये प्रति घण्टा तथा कक्षा 11 व 12 के लिए अधिकतम 400 रुपये प्रति घण्टा भुगतान किया जा सकेगा एवं रविवार के अवकाश में कोचिंग मानदेय देय नहीं है। प्रत्येक छात्रावास में कोचिंग का समय सायंकाल 5.30 बजे से 7.30 बजे तक रखा जावे। प्रत्येक छात्रावास की कोचिंग की फोटो प्रतिदिन हॉस्टल के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर डाला जाना सुनिश्चित किया जावे।

Similar News