38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 जनवरी से

By :  vijay
Update: 2024-12-31 16:57 GMT


उदयपुर, । आयुर्वेद विभाग उदयपुर के तत्वावधान में 38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से 8 जनवरी तक राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोगों से राहत प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में सायटिका, कमर दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, स्पॉन्डिलाइटिस, जॉइंट पेन जैसी समस्याओं के लिए आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा के कटिबस्ती, जानु बस्ती, शिरोधारा, पत्र पिंड, स्वेद धारा, स्वेदन सर्वांग अभ्यंग द्वारा चिकित्सा की जाएगी। साथ ही अन्य शारीरिक समस्याओं का निःशुल्क उपचार और परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर के लिए पंजीकरण 3 जनवरी तक औषधालय में समय में किया जाएगा।

Similar News