राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में बैठक 2 को

By :  vijay
Update: 2025-01-01 13:59 GMT


उदयपुर, । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक बैठक गुरुवार 2 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के मिनी सभागार में आयोजित होगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन “परवाह (केयर)“ थीम पर किया जाना है। इस संबंध में आयोजित इस बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न हितधारक विभागों द्वारा विभिन्न कार्य-गतिविधियां आयोजित करने हेतु चर्चा की जाएगी।

Similar News