नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 20 ग्रामीणों का ईलाज

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 13:47 GMT

 उदयपुर,  । जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के सेवा परमोधर्म मुहिम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 20 गंभीर बिमारियों से पीडि़त लोंगो का उदयपुर स्थित सनराईज हॉस्पीटल में ईलाज करवा कर सभी को नि:शुल्क एम्बुलेंस की सविधा के साथ पुन: गांव भेंजेंगे। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी व संरक्षक निर्मल पण्डित ने बताया कि जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को सलूंबर के बस्सी गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें से 20 गम्भीर बिमारियों से पीडि़त लोगों का उदयपुर लाकर नि:शुल्क उपचार करवाया। जो सही होने पर उन्हे पुन: नि:शुल्क एम्बुलेंस कर गांव भेजा गया। बागड़ी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बस्सी गांव में सनराजइ हॉस्पीटल के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया जिसमें 290 लोगो का नि:शुल्क जांच कर उन्हे जरूरी दवाई एवं परामर्श दिया। संस्थान की हाल ही हुई बैठक में शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के क्षेत्र में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया था। इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, चिकित्सा सेवा, पर्यावरण की रक्षा एवं महिला उत्थान को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर इनका प्रात्सोहन करना है। इस नए संगठन से मानव सेवा एवं बच्चों की शिक्षा व चिकित्सा को मुख्य लक्ष्य मानकर सेवा कार्य किया जाएगा।

दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संरक्षक निर्मल पण्डित, राष्ट्रीय सचिव मोहनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार सुथार, जिलाध्यक्ष जसवंत तेली, प्रदेशाध्यक्ष मनीष पोखरना, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष संतोष तंवर, युवा जिला अध्यक्ष हैप्पी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अरूण वैष्णव, पिलादर क्षेत्रिय अध्यक्ष भगवतीलाल मीणा, मीडिया प्रभारी शुभम आगाला, जिला उपाध्यक्ष विष्णु चंदेल, सलूम्बर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कलाल, संगठन मंत्री खेमराज पटेल, सलूम्बर जिलाध्यक्ष अनिल सुथार, जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल धनघर आदि मौजूद रहे।

Similar News