बाराबंकी के मानस मर्मज्ञ संत भगवान दास उदयपुर पहुंचे

By :  vijay
Update: 2025-01-01 14:03 GMT

उदयपुर, । लगातार 44 वर्षों से पीड़ित मानवता की निस्वार्थ एवं निःशुल्क सेवा के लिए प्रसिद्ध स्थल बाराबंकी के मानस मर्मज्ञ संत श्री भगवानदास महाराज उदयपुर पहुंचें। उन्होंने शिविर संयोजक और वरिष्ठ फ़िजिशियन डॉ. जे.के.छापरवाल से मुलाकात की और चिकित्सा सेवा के संकल्प को मूर्त रूप देने वाले सभी चिकित्सकों के सहयोग की सराहना की । इस मौके पर उन्होंने डॉ. छापरवाल से आगामी शिविर के संबंध में चर्चा की। छापरवाल ने बताया कि विगत 44 वर्षों से आश्रम स्थित ऑपरेशन थियेटर में मोतियाबिंद, हर्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर, रसौली, बच्चेदानी का ऑपरेशन किये गये है और सेवा का यह प्रकल्प आगे भी जारी रहेगा जिसमे विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाकर निःशुल्क सेवाएं दी जाएगी। डॉ. छापरवाल ने बताया कि आगामी शिविर के संबंध में आवश्यक तैयारियों कर ली गई है। आगामी शिविर के लिए दल 21 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे उदयपुर के बी.एन कॉलेज प्रांगण से बस द्वारा प्रस्थान करेगा। इसके अतिरिक्त अन्य दल दो चरणों रेलमार्ग द्वारा रवाना होंगे। यहां बनने वाले अस्थाई ऑपरेशन थियेटर में 6 ओटी टेबल पर पूर्व चयनित एवं संबंधित जाँच, प्रीओपरेटिव जाँचे कर लगभग 3000 ऑपरेशन कर रोगियों को राहत दी जाएगी।

Similar News