त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का युवा संभाग सम्मेलन 5 जनवरी को
उदयपुर ! श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से आगामी 5 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी के लिए श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। संभागीय युवा अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि समाज के करीब 90 गांवों के युवाओ का महासम्मेलन 5 जनवरी 2025 का आयोजन भीलूड़ा (सागवाड़ा) में आयोजित हो रहा है। जिसमे युवाओं के शिक्षा, संस्कार और रोजगार पर मंथन किया जायेगा, जिसकी तैयारी को लेकर उदयपुर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर कार्यकारिणी के अध्यक्ष पवन अमरावत, अनिल पांडे, जगदीश त्रिवेदी, गणेश त्रिवेदी, डॉ शैलेन्द्र पंड्या, हेमंत पंड्या, हेमेंद्र त्रिवेदी, विनय त्रिवेदी, भरत पांडे, पुष्पा त्रिवेदी, भावना त्रिवेदी, विक्की त्रिवेदी व समाज के अन्य सदस्यों ने भाग लिया । विनोद पांडे ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए उदयपुर से भीलूड़ा जाने और आने के लिए बसों की विशेष व्यवस्था की गई है। सम्मेलन को लेकर समाज जनो में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है।