डॉ हर्ष को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
उदयपुर। मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान(डेको) के अध्यक्ष अजोला मैन डॉ एस.एल.हर्ष को बाबा रामदेव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बाबा रामदेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि 29 दिसंबर को जोधपुर के स्टील भवन में 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
डॉ हर्ष पिछले 50 वर्षों से पर्यावरण के संरक्षण में कार्य करते हुए 1975 से अब तक 6 लाख पौधारोपण, 1995 से पोलियों कार्यक्रम में अब हजारो बच्चों को पोलियो की खुराक, 150 नेत्र चिकिस्ता शिविर में 22 हजार की जांच, 1990 से जैविक कृषि की ट्रेनिंग, 20 वर्षो से अजोला पशुआहार पर कार्य करते आ रहे। साथ ही हजारों किसानों को जैविक कृषि पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया और 1980 से छात्रों को पर्यावरण की शिक्षा दे रहे है। डॉ हर्ष ने 7 पर्यावरण पर किताबें भी लिखी है। उन्होंने 150 संगोष्ठी, सामाजिक सरोकार 12 जोड़ो का विवाह, स्कूलों में 10 हजार बेग, 2 कंप्यूटर, किताबें वित्तरीत किए और जोधपुर के सुंदर बालाजी क्षेत्र को पर्यटन नक्शे में लाने में अपनी भूमिका निभाते हुए 10 एनीकट, 20 खडीन, 40 जल ग्रहण टाको का निर्माण करवाया है। डॉ हर्ष को 1993 में जिला प्रशासन द्वारा, 1993 वीरदुर्गादास पुरुस्कार, 1994 में माननीय भैरोसिंह द्वारा वन विस्तारक एवं 2011 में मारवाड़ रत्न के साथ ही भारत सरकार के आईसीएआर व आईआईएम के द्वारा भी अच्छे प्रोजेक्ट के लिये हर्ष को सम्मानित किया गया।