उदयपुर में सीए फाइनल का 23 प्रतिशत रहा रिजल्ट
उदयपुर, । द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को सीए फाइनल नवम्बर 2024 का परिणाम घोषित किया गया।
उदयपुर ब्रंाच अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए फाइनल में कुल 485 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 112 विद्यार्थी पास हुए। 27 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 48 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 37 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। उदयपुर में सीए फाइनल का 23 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
उदयपुर सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले से सीए फाइनल में टॉपर में यश सुरेश सोनी प्रथम स्थान, अलकामा मदारवाला द्वितीय स्थान, नितिन जैन तृतीय स्थान, सानिया पोरवाल चतृर्थ स्थान और अमन तलरेजा पांचवे स्थान पर रहे। उन्होने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई ब्रंाच उदयपुर में सभी नए सीए बने विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
उदयपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती, उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी, सदस्य सीए चिराग धर्मावत , सचिव सीए प्रतिभा जैन और सीए शैलेन्द्र कुणावत ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उतीर्ण होने की बधाई दी।