स्वामी ओमानंदजी सरस्वती महाराज ने स्वच्छ उदयपुर पोस्टर का किया विमोचन

By :  vijay
Update: 2024-12-27 12:16 GMT

उदयपुर,  । मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर द्वारा किए जा रहे स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्थान के संरक्षक नरेश कुमार शर्मा एवं संरक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय, आबू पर्वत के अधिष्ठाता स्वामी ओमानंदजी सरस्वती महाराज व 55 ब्रह्मचारी व आचार्य गणों ने प्रताप गौरव केन्द्र व नवलखा महल, गुलाब बाग का भ्रमण किया। इस अवसर पर मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी के साथ स्वामीजी का उपरणा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । स्वामी ओमानंदजी ने दल के स्वच्छ उदयपुर के पोस्टर का विमोचन भी किया व अभियान को आशिर्वाद दिया स्वामी जी, कुशलगढ़ बाँसवाड़ा में आयोजित 4000 जनजाति के उपनयन संस्कार व राष्ट्र रक्षा यज्ञ में भाग लेने जाते समय रुके व आयोजन में भाग लिया ।

Similar News