भगवान पार्श्वनाथ व चंद्रप्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया
उदयपुर । महावीर चैत्यालय, मण्डी की नाल के अंतर्गत नेमिनाथ जिनालय ,नेमिनगर, हिरण मगरी सेक्टर 3 में पौष कृष्ण ग्यारस को भगवान पार्श्वनाथ व भगवान चंद्रप्रभु का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अभिषेक व शांतिधारा की क्रियाओं को संपन्न की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के एक वृक्ष मां के नाम पर पूर्व में 101 पौधे नेमिनाथ परिसर में सांसद मन्नालाल रावत व पूर्व उप - महापौर पारस सिंघवी के सानिध्य में समारोह पूर्वक लगाए गये थे। अभी भी पुन: 30 दिसंबर को वृक्षारोपण के द्वितीय चरण में पौधे लगाये जायेगे।
छात्रावास अक्षीधक अंकित शास्त्री ने बताया कि पिछले 25 वर्ष से महावीर चैत्यालय की कार्यकारणी द्वारा समाज व देश की महत्वपूर्ण तिथियों व तारीखों के साथ कैलेंडर का प्रकाशन किया जा रहा है। यह कैलेंडर सभी समाज जनों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है । अंजना टाया ने बताया कि समाज का एक दल इसी माह आचार्य समयसागर, मुनि पुंगव सुधा सागर एवं आर्यिका पूर्णमति माता के दर्शनार्थ व बुंदेलखंड की यात्रा को राजेश टाया के संयोजन में अपनी यात्रा पूर्ण करके लौटा। उन्होनें वहां संघ को उदयपुर की तरफ विहार की विनति की। इस अवसर पर गजेन्द्र कचरावत, राजकुमार भोजावत, महावीर जस्सीगोत, श्रीपाल अखावत, इन्द्रमल, सुरेश उन्जोत, प्रकाश लालावत, हीरालाल जी दामावत, राहुल पंचौली, महावीर भोजावत उपस्थित थे।