करियर ऑप्शंस पर सेमिनार का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-28 13:33 GMT

 उदयपुर । सेक्टर 14 स्थित द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस उदयपुर शाखा भवन पर सिकासा कमेटी की ओर से शरिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद करियर ऑप्शंस के ऊपर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि सेमिनार में शहर के जाने-माने सीए के द्वारा छात्र छात्राओं को सीए करने के बाद विभिन्न करियर के ऑप्शन पर जानकारी दी गई। साथ ही भावी जीवन में ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। सिकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने बताया कि सीए मनीष गोधा ने एंटरप्रेन्योरशिप, सीए सिद्धार्थ सिंघवी ने कंपनी जगत में कार्य करने की एवं सीए स्वाति माहेश्वरी द्वारा प्रैक्टिस के करियर पर संबोधन दिया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी, कार्य समिति सदस्य सीए अभिषेक संचेती व सीए चिराग धर्मावत ने उदयपुर से उत्तीर्ण हुए 46 सीए छात्रों का अभिनंदन किया गया।

Similar News