पार्श्वनाथ मंदिर में सत्तरभेदी पूजा व ध्वजा परितर्वन 25 दिसम्बर को
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में 108 पार्श्वनाथ की श्रृंखला में मणि समान चमकता सविना स्थित पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी के मेले का आयोजन बुधवार 25 दिसंबर को आयोजित होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर एवं कार्यक्रम संयोजक अंकुर मुर्डिया व राजू पंजाबी ने बताया कि बुधवार 25 दिसंबर सुबह 9.30 बजे पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन होगी जिसमें सत्तरभेदी की पूजा पढ़ाई जाएगी। उसके बाद दोपहर 11 से सभी श्रावक-श्राविकाओं का समामूहिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। आयोजन गवर्नमेंट स्कूल के सामने सविना पार्श्वनाथ मंदिर होगा। संयोजक चतर सिंह पामेचा दलपत दोषी ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष भोपाल सिंह परमार, राजेश जावरिया, कुलदीप नाहर, अकुंर मुर्डिया, चतर सिंह पामेचा, दलपत दोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।