शिल्पग्राम उत्सव में मिलेंगी डाक घर की सेवाएं

By :  vijay
Update: 2024-12-20 14:02 GMT

उदयपुर, । शिल्पग्राम में 21 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव के दौरान डाक विभाग की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। मेले में डाक विभाग की स्टॉल पर नए आधार बनाने ( पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के निशुल्क आधार बनाए जाएंगे) एवं आधार में संशोधन का कार्य किया जाएगा। साथ ही डाक बुकिंग (स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि) का कार्य किया जाएगा, जिससे ग्राहक मेले से खरीदे गए सामान को दूर दराज में रह रहे अपने परिवारजन को डाक से भेज सकेंगे। एईपीएस के माध्यम से निकासी की सुविधा आम जन को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त डाकघर की बचत एवं बीमा योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Similar News