कैंसर पीडि़त युवक की आर्थिक सहायता कर हॉस्पीटल में करवा रहे है ईलाज

Update: 2024-12-21 11:29 GMT

उदयपुर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के सेवा परमोधर्म मुहिम के तहत एक कैंसर पीडि़त युवक की आर्थिक मदद कर संगठन के मुख्य ध्येय को सरोकार कर रहे। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि सलूम्बर जिले के बस्सी गांव के युवक दिनेश सुथार जिनको ब्रेन ट्यूमर का कैंसर हो गया था। जिनका ईलाज अहमदाबाद के द गुजरात कैंसर एण्व रिसर्च मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है। इस विषम परिस्थति में जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संरक्षक निर्मल पण्डित, राष्ट्रीय सचिव मोहनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार सुथार ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों चर्चा कर आपस में करीब 2 लाख रूपए एकत्र कर युवक के ऑपरेशन में मदद की। हॉस्पीटल प्रशासन की ओर से ऑपरेश में करीब तीन लाख रूपए का खर्चा बताया जा रहा है। जिसमें संगठन के पदाधिकारी ओर भी सदस्यों से हो सके उतनी आर्थिक मदन करने का आव्हान कर रहे है ताकि आगामी दो दिनों बाद युवक का ऑपरेशन सफलातपूर्व हो सके। युवक करीब पांच दिन से हॉस्पीटल में भर्ती है और उनका निरंतर ईलाज जारी है। 

Similar News