प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
उदयपुर । खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव टीण् रविकान्त ने शुक्रवार सुबह कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली। बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए दिशा.निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासीए एडीएम प्रशासन दीपेन्द्रसिंहए एडीएम सिटी वार सिंहए सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागरए यूडी आयुक्त राहुल जैनए नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।