शहर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी,

Update: 2025-03-18 17:23 GMT


 


उदयपुर, । शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने हेतु मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उदयपुर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के संबंध में चर्चा हुई। कलक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हमारा शहर विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। इसकी साख को बनाए रखने के लिए शहर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में विभिन्न स्थानों पर दृश्यमान कचरे का निस्तारण करें और कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से स्वच्छता संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें। कलक्टर ने बैठक में दिए गए सुझावों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में टीमें बनाकर कार्ययोजना का बेहतर क्रियान्वयन करने, पूर्ण मनोयोग के साथ शहर को साफ बनाने के लिए प्रभावी प्रयास करने और शहर के कुछ क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष फोकस करने पर जोर दिया। कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए विशेष ड्राइव चलाएं और यह सुनिश्चित करे कि जहाँ भी अनुमत ठेले लग रहे वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कलक्टर ने शहर की स्वच्छता के लिए सतत मॉनिटरिंग करने एवं हर 15 दिन में इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए।

शीघ्र ही रात्रि कालीन पारी में भी होगी सफाई

बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया। आयुक्त ने अवगत कराया कि शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्थाओं को लेकर टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही रात की पारी में भी स्वच्छता कार्य किए जाएंगे।

बैठक में चर्चा करते हुए के.के.गुप्ता ने शहर में सफाई अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उपयोगी सुझाव दिए। गुप्ता ने कहा कि शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता है, कचरा संग्रहण वाहन जिम्मेदारी से कार्य करें तो बेहतर परिणाम मिल सकते है। उन्होंने आईईसी गतिविधियों को बढ़ाते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होंने अवैध मत्स्याखेट पर रोक लगाने सीवरेज ट्रीटमेंट को प्रभावी बनाने, रात्रि में वाणिज्यिक क्षेत्रों की साफ-सफाई करवाने जैसे भी उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, समेत नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व निगम के सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Similar News